टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाने के अंतर्गत आने वाले भिलोनी निवासी रूपन घोष और अजमेर घोष ने गांव के लोगों पर गेहूं की फसल काटने के लगाए आरोप

दिनांक 25 /03/2025 को अजमेर घोष ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर बताया कि मैंने चार माह पहले पार्वती प्रजापति पत्नी स्वर्गीय मुकुंदी प्रजापति से चार एकड़ जमीन खरीदी थी जिस पर मैंने गेहूं की फसल बोई थी थी फसल पककर तैयार हो गई थी मेरी फसल को दिनांक 21 3.2025 को गांव के ही कुछ लोग बलपूर्वक मेरी फसल को काट ले गए और ट्रैक्टर से भरकर ले गए गांव के लोग ग्यासी प्रजापति रिल्ली प्रजापति गोरेलाल प्रजापति नंदी प्रजापति बाबूलाल प्रजापति कालीचरण प्रजापति गोपाल प्रजापति सभी लोग ग्राम भिलोनी थाना खरगापुर के निवासी है मैंने एवं मेरे भाई ने फसल काटने से मना किया तो यह लोग जान से मारने की धमकी देने लगे और कहा जहां तुम्हें जाना है वहां चले जाओ मेरा कुछ नहीं होगा इस पर मैं 21 3 2025 को थाना खरगपुर आवेदन देने पहुंचा तो वहां पर मेरा आवेदन नहीं लिया गया बीट प्रभारी ने हमें वहां से भगा दिया इसके बाद हम लोग एसपी महोदय को आवेदन देने आए हैं इस हकीकत को जानने के लिए हमारे चैनल के संवाददाता ने खेत पर जाकर निरीक्षण किया तो वहां पर फसल कट चुकी थी देखना है हमारी खबर के बाद प्रशासन एवं पुलिस इन लोगों को इनका गेहूं वापस कराती है या नहीं और दोषियों पर कार्यवाही करती है या नहीं ।

टीकमगढ़ से विजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment