दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश और जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फूलपगारे के निर्देशन में आज हटा ब्लाक की ग्राम पंचायत बर्धा और ग्राम पंचायत मड़ियादो में जनसुनवाई का आयोजन किया गया.. दोनो ही ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी, राजस्व,महिला बाल विकास,स्वास्थ्य ,खाद्य आदि विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में
सुबह 11 बजे से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया.. विभिन्न योजनाओं के लिए लोगों ने आवेदन भी प्रस्तुत किए।
संवाददाता भारती अहिरवार