अचानक झोपड़ी में लगी आग, 1 वर्ष की बच्ची और मां झुलसी, हालत गंभीर

दमोह. जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्रे गांव के खेत में बनी झोपड़ी में अचानक आग लग जाने से 1 वर्ष की बच्ची रजनी को बचाते समय मां भी बुरी तरह झुलस गई, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए खेत मालिक व परिजनों द्वारा दमोह जिला अस्पताल लाया गया.जिसका उपचार जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा है, ड्यूटी रत डॉक्टर दिव्यांशु अवस्थी के द्वारा बच्ची की हालत गंभीर बताई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्लो पति सजीवन आदिवासी उम्र 26 वर्ष देवरा जामसा जब नहा रही थी, तभी बच्ची खेल रही थी. उसी समय अचानक आग लग गई.जिससे बच्ची पूरी तरह से झुलस गई. तभी मां ने देखा,तो उसे बचाने का प्रयास किया. तो वह भी झुलस गई.जिससे मां और बेटी बुरी तरह झुलस जाने पर जिला अस्पताल के वार्ड में इलाज रत है. बताया गया है कि यह खेत राजदीप सिंह राजपूत का है जिसके खेत में काम करते हैं।

संवाददाता शिवांक तिवारी

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment