आए दिन लोगों के साथ हो रही है दुर्घटना प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा बड़खेड़ा से देवरागढ़ी रोड

हटा/ दमोह जिले में होने वाले शासकीय निर्माण कार्य के नाम पर सरकारी अमला राशि की बंदरबाट करने में लगा है इसी का एक नजारा हटा तहसील के ग्राम बरखेड़ा देवरागढ़ी पंचायत में देखने को मिला है. जिसने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना रोड का पूरा निर्माण दर्शाकर कर लाखों रुपए की राशि हड़प ली. आपको बता दें उक्त निर्माण से लाखों की राशि निकाली जा रही है डामर रोड में जमीन की स्तर से निर्धारित ऊंचाई तक डामर रोडका निर्माण होना होता है लेकिन इन सड़कों में उचाई उचित मापदंड से कम है साथ ही डामर की मात्रा कम होने से गिट्टी अलग हो गई है निर्माण ठेकेदार नरेंद्र सिंह यादव द्वारा किया गया है उस रोड की गारंटी पांच वर्ष की हैं रोड की स्थिति बहुत ही खराब अभी सिर्फ 2 वर्ष ही पूरे नहीं हुए ओर पूरा डामर गिट्टी से फिक गया है निचला पुराना डामर दिखाई दे रहा है ठेकेदार को 5 बर्ष रखरखाव की गारंटी है। विभाग द्वारा कोई कम नहीं करवाया जा रहा है और ठेकेदार को विभाग ओर ठेकेदार मिलकर पूरे मेंटिनेंस की भुगतान किया जा रहा है देवरागढ़ी के ग्रामीणों का कहना हैकि सड़क को बने अभी 2 ही वर्ष हुए है और बरखेड़ा से देवरागढ़ी वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। लोकनिर्माण अधिकारी में शिकायत करने के बाद अधिकारी ने आश्वासन दिया की कुछ दिनों में रिपेयरिंग हो जाएगी लेकिन अभी तक कोई काम नही हुआ,जिसमे गांव वालो का कहना है कि आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन आने जाने वाले वहनो से लोग फिसलकर गिर रहे है जिससे हर दिन गांव वालो को परेशानी हो रही है बताया गया की रोड बने 2 महीना नही हुआ था और रोड मिट गई थी शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

संवाददाता भारती अहिरवा

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment