किसानों की सरकारी गेहूं खरीदारी समिति पर जिलाध्यक्ष ने पूजन कर कराई शुरुआत

टीकमगढ़ जिले में सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी शुरु हुई, जिसकी शुरुआत भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने पूजन कर की तथा गेंहूं विक्रय को लेकर आए किसानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद कुमरऊ खिरिया समिति प्रबंधक प्रताप यादव ने कहा कि हम हमेशा किसानों को सहयोग करते है। शिवपुरी समिति प्रबंधक रीना बचोलिया ने कहा कि किसान हमारी पहली प्राथमिकता है। भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती ने कहा कि गेंहूँ विक्रय समिति में किसानों को पेयजल व छाया की व्यवस्था होनी कराई जाए, शिव मोहन गिरि ने कहा कि जहां किसान है वहां भारतीय किसान संघ, सरकारें, अधिकारी, समितियां सब है इसलिए हमारी पहली प्राथमिकता किसान ही होना चाहिए। किसान अपनी फसल को 4-5 माह बच्चे की तरह पालता पोसता है फसल तैयार हो जाने पर काटकर अपने परिवार का भरण-पोषण व मांगलिक कार्य करता है। किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ की हड्डी है पर सरकारें उसे उसका सही मूल्य नही दे पा रही है परंतु जो मिल रहा है उसमें भी किसानों को परेशान न होना पड़े। इस अवसर पर जिला जैविक खेती प्रमुख संतोष राजपूत, बद्री तिवारी, निर्देश अहिरवार, बृजलाल अहिरवार, राजू चौबे, भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्यक्ष हरीश अहिरवार सहित कई किसान मौजूद रहे।

जिला ब्यूरो शिवचरण घोष

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment