राज्य मंत्री लखन पटेल ने बटियागढ़ थाना का रिबन काट कर किया शुभारंभ

मध्य प्रदेश शासन पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा आधुनिक सुविधा युक्त नवीन पुलिस थाना भवन का निर्माण होने पर मंत्री लखन पटेल मुख्य अतिथि, जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे, विशिष्ट अतिथि मंजू धर्मेंद्र कटारे, रामरानी जनपद पंचायत अध्यक्ष बटियागढ, नरेंद्र व्यास, कपिल शुक्ला, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भरत पटैल के द्वारा पुलिस थाना बटियागढ़ का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीओपी पथरिया रघु केसरी, थाना प्रभारी बटियागढ नेहा गोस्वामी, तहसीलदार योगेंद्र चौधरी, केरवना चौकी प्रभारी एस.एन. यादव, चौकी प्रभारी फुटेरा श्याम सुंदर दुबे, देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा, नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रशीता कुर्मी, मगरोन थाना प्रभारी ब्रजलाल पटेल, सब इंस्पेक्टर एसके दुबे, विनित शिलास, एएसआई सुदेश आदर्श, प्रधान आरक्षक विपेश, तुलसीराम, नीरज, चंद्रहास, भूपेंद्र, आरक्षक पवन तिवारी, अक्षय, नरेंद्र, विशाल, के अलावा पुलिस थाना परिवार बटियागढ मौजूद है‌।

संवाददाता सुरेन्द्र विश्वकर्मा

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment