छतरपुर जिले के बक्स्वाहा में बुधवार शाम के समय भाजपा नेता व अधिवक्ता सीताराम राय और मेडिकल संचालक रामकुमार दुबे पर हुए हमले के विरोध में गुरुवार को नगर बंद और हाईवे जाम देखा गया। घटना के विरोध में व्यापारी, जनप्रतिनिधि व समाजजन सड़कों पर उतरे और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
हमला उस समय हुआ जब दोनों टहलने निकले थे। नकाबपोश हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। इसके विरोध में गुरुवार को नगर में व्यवसायिक गतिविधियाँ ठप रहीं और नेशनल हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम भी लगा जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय विधायक रामसिया भारती, पूर्व विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी सहित अन्य राजनैतिक व सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप लगाते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग की।
प्रदर्शन के अंत में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी, अपराध नियंत्रण और थाने की जवाबदेही सुनिश्चित करने की माँग की गई।
संवाददाता नीरज चौबे