दमोह के जैसे बकस्वाहा में भी चल रही थी फर्जी क्लीनिक डॉ. के.एम. निजामी,खान क्लिनिक खुद लिखे MBBS शिशु रोग विशेषज्ञ जबकी नहीं कोई डिग्री
छतरपुर जिले के बकस्वाहा में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए खान क्लिनिक और चांदसी क्लिनिक पर छापेमारी की। इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया, और कई क्लिनिक संचालकों ने अपने सेंटर बंद कर दिए। तहसीलदार भरत पांडे, बीएमओ सत्यम असाटी और थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को की संयुक्त टीम ने दोपहर में यह कार्रवाई की, जिसके तहत दोनों क्लिनिकों को सील कर दिया गया।खान क्लिनिक पर गंभीर आरोप, संदिग्ध सामग्री मिली
सबसे ज्यादा विवादों में रहा खान क्लिनिक, जिसे डॉ. के.एम. निजामी संचालित करते हैं। उनके दो सेंटर—एक महाकाली मंदिर के पास और दूसरा उनके घर पर—लंबे समय से शिकायतों का केंद्र रहे हैं। कार्रवाई की भनक लगते ही निजामी ने एक क्लिनिक बंद कर दिया, लेकिन दूसरे सेंटर पर मरीज मौजूद थे। जांच में क्लिनिक के बाहर लगे बोर्ड पर निजामी ने खुद को “MBBS, शिशु रोग विशेषज्ञ” और उनकी पत्नी को “प्रसूति रोग चिकित्सक” बताया था। दस्तावेज न मिलने पर क्लिनिक को सील कर दिया
संवाददाता नीरज चौबे