दमोह/ 8 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को तेजगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया जा रहा.थाना प्रभारी तेजगढ़ अभिषेक पटेल ने बताया अनीश खान पिता शेख नजीर खान उम्र 25 वर्ष निवासी बंजरयाऊ थाना तेजगढ़ को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया जायेगा. जो आठ साल से फरार था,गिरफ्तार करने में अभिषेक पटेल थाना प्रभारी, एएसआई संजय सिंह,प्रधान आरक्षक संदीप महोबिया, आ.चैन सिंह की अहम भूमिका रही
संवाददाता शिवांक तिवारी