दमोह जिले के बांदकपुर कॉरिडोर को लेकर आज तैयारी शुरू हो गई हैं और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा 9 मई को उड़नखटोला से बांदकपुर पहुंचकर भूमि पूजन किया जाएगा. यह बड़ी अच्छी बात आई है कि जल्द ही कॉरिडोर का काम शुरू होगा. इसी को लेकर आज पुनः कलेक्टर सुधीर कोचर और पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने अपने पुलिस प्रशासन के साथ मंदिर ट्रस्ट और अधिकारियों के साथ सभा स्थल, हेलीपैड और कार्यक्रमों स्थलों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जारहे हैं. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फुलपगारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे, एसडीओपी रघु केशरी, एसडीएम आरएल बागरी, तहसीलदार प्रीतम सिंह, मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक रामकृपाल पाठक, थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर, चौकी प्रभारी राजेंद्रमिश्रा, पीडब्ल्यूडी विभाग अनिल अठिया, विद्युत विभाग के अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ, संघर्ष समिति के शंकर गौतम, के अलावा और भी अधिकारी गण क्षेत्रीय जन विशेष रूपसे मौजूद हैं।
संवाददाता शिवांक तिवारी