छठवें अवतार भगवान परशुराम प्रकाश उत्सव पर हवन पूजन के साथ लग रहे जयकारे

दमोह। भगवान हरि विष्णु जी के छठवें अवतार भगवान परशुराम जी के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में शहर और जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. जिसमें सुबह से हवन पूजन के साथ-साथ विशाल भंडारे, प्रसाद वितरण किए जा रहे हैं. शहर के जबलपुर नाका स्थित भगवान परशुराम टेकरी पर विप्र समाज के द्वारा हवन पूजन उपरांत प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक जयंत मलैया के अलावा दमोह के विप्र समाज के वरिष्ठ जन, जागरूक और भी तमाम पदों पर पदस्थ अधिकारियों, सामाजिक लोग युवाओं ने पहुंच कर कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। साथ ही विधायक द्वारा भगवान परशुराम टेकरी के विकास कार्यों को लेकर 5 लाख रुपए भी देने की घोषणा की गई।

शहर के जबलपुर नाका स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप आम चोपड़ा निवास रत समस्त विप्र समाज एकत्रित होकर शहर के सिविल वार्ड शिव मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा में शामिल होंगे, जो शहर भर में शोभायात्रा निकाली जावेगी.

अक्षय तृतीया भगवान श्री परशुराम प्रकटोंउत्सव के अवसर पर

श्री जागेश्वर नाथ मंदिर बांदकपुर में आयोजित हवन पूजन कार्यक्रम.श्री हरि विष्णु जी के छठवें अवतार भगवान श्री परशुराम जी की कृपा सभी पर बनी रहे सब का कल्याण करें.

संवाददाता शिवांक तिवारी

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment