*_प्रशासन का चला बूल्डोजर_*
*_ग्राम पटना तमोली में अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर_*
*तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर*
ग्राम पटना तमोली में तालाब से अतिक्रमण हटाने पुलिस व तहसीलदार प्रशासनिक अधिकारी ने चलवाया बूल्डोजर
*कलेक्टर के आदेशानुसार चलवाया गया बुल्डोजर*
पन्ना एम, एम, शर्मा,
पन्ना/गुनौर जनपद के पंचायत पटना तमोली गांव में सालों से तालाब की सरकारी जमीन पर हुए अवैैैध कब्जे पर प्रशासन की टीम ने आखिरकार बुलडोजर चला दिया। अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया लेकिन मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। प्रशासन ने फिर से अवैध कब्जा करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
गुनौर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटना तमोली में बने सड़क किनारे शासकीय तालाब की भूमि पर कुछ लोगों ने सालों पहले कब्जा कर लिया था एवं कुछ लोगों ने मकान बना लिए थे कुछ लोग करते जा रहे थे शासकीय तालाब की मेड़ के अन्दर जमीन पर दो पक्के निर्माण कर लिए गये है जिसकी पूर्व में ग्रामीणों ने तहसील में शिकायत की थीं प्रशासन ने कुछ दिनों के लिए अवैध कब्जे पर अंकुश लगाया था मगर ज्यादा दिनों तक वह अंकुश नहीं टिका और दो मकानों का तलाब के अन्दर लोगों द्वारा निर्माण कर लिया गया। जिसकी देखा सिखी अन्य लोगों ने भी पीलर बीम खड़े कर मकान निर्माण हेतु कब्जा कर लिया बीते कुछ दिनों से हेतराम चौरसिया द्वारा पक्के मकान निर्माण हेतु पीलर कुर्सी बीम डालकर नया निर्माण करवाया जा रहा था ग्राम पटना तमोली के निवासी अजय चौरसिया जो एक समाजसेवी है जंगलों की रक्षा में निरंन्तर प्रयासरत रहते हैं जिन्हें कई बार वन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया है जिन्होंने समय समय पर हो रहें तलाब में अवैध कब्जा को लेकर विरोध किया है और जल और जंगल को बचाने में सहायक रहे अजय चौरसिया ने तलाब में अवैध कब्जे को लेकर कलेक्टर पन्ना एवं तहसीलदार गुनौर को जानकारी दी थी एवं अन्य लोगो ने भी गांव का हित चाहने वालों ने अवैध कब्जे को लेकर नाराजगी जाहिर की थी एवं अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रयास रतथे मिली सूचना के अधार पर इस विषय की 30अप्रैल को समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित की गई थी जिसका असर देखने को तात्काल मिला गुनौर तहसीलदार वृत सलेहा राजेश मेहरा ने इस्थगन आदेश जारी किया जिसका सलेहा पुलिस ने तात्काल पालन करवाया अवैध निर्माण कर रहे लोग पुलिस के पीठ पीछे काम तेजी से चलाते रहे जिसकी सूचना मिलते ही पन्ना कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए तहसीलदार को तात्काल मौकै पर पहुंचने के आदेश जारी किए तहसीलदार राजेश मेहरा एवं थाना प्रभारी सरिता तिवारी पुलिस बल के साथ रात में मौके पर पहुंचे और तलाब की जमींन को तात्काल कब्जा से मुक्त कराने के लिए बुल्डोजर बुलवाया गया और प्रशासनिक बुल्डोजर ने अवैध कब्जा कर मकान निर्माण हेतु पीलर बीम कुर्सी को जमीधोस कर दिया देर रात तक प्रशासन की कार्यवाही चलती रही
तलाब के अन्दर बने दोनों मकान बचें हुए हैं इस विषय में तहसीलदार राजेश मेहरा ने कहा है की जो अवैध मकान निर्माण हो चुके हैं उन्हें प्रक्रिया के तहित नोटिस जारी किया जाएगा इसके बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी हालांकि यह समास्या जनपद गुनौर कई गांव में है जहां शासकीय सार्वजनिक निस्तारित भूमि पर रसूक रू सोहरत दबंगई करके लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा किसी प्रकार की रोक टोक नहीं की जा रही है
शासकीय सार्वजनिक निस्तारित जमीन पर कब्जा हटाने को लेकर कार्यवाही होनी चाहिए इसी तरह बुल्डोजर चलना चाहिए यही श्रेतीय लोगों की ऐसी मांग है और इसी तरह की कार्यवाही में सार्वजनिक हित है