अन्वी न्यूज
,दमोह. जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र से एक 28 वर्षीय शादीशुदा महिला को वन ऑफ सेंटर में रखा गया था, जहां महिला बेहोश हो जाने पर आनन-फानन में इलाज के लिए ड्यूटी रत आरक्षक महिला सुरमिला, आकांक्षा, निर्भया मोबाइल और वन ऑफ सेंटर में महिलाओं की देखरेख करने वाली रजियाबी, विकास द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जिला अस्पताल में डॉक्टर विक्रम पटेल द्वारा इलाज किया जा रहा है।