*भारती अहिरवार*
*नगर पालिका से काशी अयोध्या के लिए तीर्थ यात्रियों का जत्था हुआ रवाना*
*परिषद ने सम्मान कर यात्रा के लिए किया विदा*
हटा – जिले भर से मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत पवित्र स्थानों की यात्रा का पहला टूर मंगलवार से प्रारंभ हुआ। जिसमें वाराणसी ( काशी) एवं अयोध्या के लिए चयनित तीर्थ यात्रियों के नाम आने पर उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र खटीक एवं नपा सीएमओ राजेन्द्र खरे द्वारा टिकिट वितरण कर 18 तीर्थ यात्रियों के साथ 10 सहायकों को नगर पालिका परिषद परिसर से बस के माध्यम से दमोह के लिए विदा किया। इस दौरान पार्षद कैलाश ताम्रकार, पार्षद प्रतिनिधि हरिशंकर साहू, राजू सोनी, पार्षद अंजार खान, पार्षद प्रतिनिधि लखन तंतुवाय, रितेश, पार्षद मुन्ना अहिरवार, डॉ. पप्पू विश्वकर्मा, शहजाद खान, यात्रा प्रभारी सुरेश तिवारी सहित समस्त जनो ने तीर्थ यात्रियों का पुष्प माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर मंगल यात्रा की कामना कर विदा किया। बताया गया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मंगलवार को सभी यात्रियों को हटा से बस के माध्यम से दमोह एवं दमोह रेलवे स्टेशन से दोपहर 3 बजे ट्रेन के माध्यम से काशी अयोध्या के लिए रवाना किया गया।