*जिला दमोह संबाददाता भारती अहिरवार*
*10 पेटी अवैध शराब सहित एक लग्जरी कार जप्त।*
हटा / दिनांक 24.11.24 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, मारुति सुजूकी कंपनी की कार में 10 पेटी अवैध शराब परिवहन की जा रही है। जो उपरोक्त सूचना पर तत्काल हटा पुलिस के द्वारा नाकाबंदी की गई एवं चण्डी जी चौराहा के पास मुखबिर द्वारा दी गई सूचना अनुसार एक कार को रोका गया जो उक्त कार के चालक के द्वारा कार को रोकने के स्थान पर तेज गति से हटा मडियादो मार्ग तरफ भाग गया जो उक्त कार का पुलिस स्टाफ का पीछा किया गया जो हटा- मडियादो मार्ग पर ग्राम कनकतला के पास गाड़ी को रोका गया जो अंधेरा का फायदा उठाकर वाहन चालक मौके से भाग गया। उपरोक्त वाहन की विधिवत तलाशी ली गई जो वाहन क्रमांक एमपी 15 सीए 4018 मारुति सुजूकी एसएक्स-4 की डिग्गी में से 10 पेटी शराब जिसमें 06 पेटी देशी लाल मसाला एवं 04 पेटी देशी प्लेन के पाँव रखे हुये थे कुल 500 पाँव (90 लीटर) कीमती 48,000 रूपये। जिससे उपरोक्त शराब को एवं कार कीमतन 2,00,000 रूपये कुल कीमती 2,48,000 रूपये को विधिवत जप्त किया गया है। उपरोक्त कार के वाहन चालक की तलाश की जा रही है। थाना हटा में उपरोक्त वाहन के चालक अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 519/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।