सीता पुर: उत्तर प्रदेश: के जनपद
सीता पुर की तहसील महमूदाबाद अवध में बने सीता ग्रुप आफ एजुकेशन में एक शिक्षक ने की शर्मशार कर देने वाली घटना !
जिसमें अपने ही स्कूल में पढने वाली नाबालिक कक्षा 6की छात्रा से किया दुराचार करने का प्रयास!
मामला कुछ इस प्रकार हैं !
बताया जा रहा है कि शिक्षक संजय गुप्ता ने छात्रा से कहा कि तुम हमारे कमरे पे चलो वरना हम तुम्हें फेल कर देंगे
और छात्रा को जबरन अपने कमरे पे लेकर गया व छात्रा के हांथ पाव बध दिया व बंद कमरे में दुराचार करने का प्रयास किया
नाबालिक छात्रा की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे मोहले वालो ने बाहर से बंद गेट को खोला व पुलिस को जानकारी दी!
यह घटना तब हुई जब छात्रा रोज की तरह पढने के लिए
घर से निकली की तभी पहले से घात लगाकर बैठे
बंनी मुहले में किराऐ के मकान में
रह रहे इंगलिश मीडियम के शिक्षक संजय गुप्ता ने किया
मौके पर पहुंची भीड ने शिक्षक की लात खूसो से पिटाई की व
पुलिस के हवाले कर दिया
रिपोर्टर: राम प्रकाश महमूदाबाद जिला सीता पुर यूपी