*बांदकपुर में विद्युत चोरी के विरूद्ध कार्रवाई!*
*दो प्रकरण बनाए गए*
दमोह : जिले के बांदकपुर विद्युत मंडल में नव नियुक्त जे. ई. एस. डी. अहिरवार द्वारा लगातार विद्युत चोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दोपहर बांदकपुर ग्राम में विद्युत चोरी करके हीटर चला रहे हरी सिंह व मीटर से डोरी को बायपास कर विद्युत चोरी कर रहे राजकुमार दुबे पर प्रकरण बनाया गया है। इस दौरान विद्युत मंडल बांदकपुर में पदस्थ जे. ई. एस. डी. अहिरवार, खेम् चंद्र साहू, जितेन्द्र सिंह, ऐना सिंह, विर्सन सिंह, मौजूद रहे। पटेरा तहसील पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट