***हट्टा पुलिस के द्वारा की गई अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही, 08 पेटी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं हटा एसडीओपी श्री प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन में संपूर्ण जिले में अवैध शराब एवं उक्त अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है !
उक्त अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र उपाध्याय के द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर चंडी जी वार्ड हटा निवासी अरविंद पटेरिया पिता राजकुमार पटेरिया के घर पर रेड कार्रवाई की गई जो अरविंद पटेरिया के घर पर 8 पेटी देसी शराब जिसमें 6 पेटी देसी लाल मसाला शराब एवं दो पेटी देसी प्लेन मदिरा शराब कुल 400 पाव कीमती 43000 रुपए की जप्त की गई ! आरोपी अरविंद को गिरफ्तार किया गया है! आरोपी अरविंद को उपरोक्त शराब उपलब्ध करने वाले आरोपी आशु राय निवासी पाजी की तलाश की जा रही है! उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना हटा में अपराध क्रमांक 511/24 धारा 34(2), 42 आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है !
उपरोक्त कार्रवाई में हटा पुलिस टीम निरीक्षक श्री धर्मेंद्र उपाध्याय, ASI सुंदरलाल, HC महेंद्र, अखिलेश , आरक्षक गौरव मिश्रा, लोकेश, सुभा , रोशनी , वर्षा के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है !