फतेहपुर।।. थाना प्रभारी बटियागढ़ द्वारा की गई करवाई में आवेदक सिद्धांत चौरसिया निवासी ग्राम बटियागढ़ द्वारा अपने मोबाइल के गुमने के संबंध में थाना पर दिनाक 09 जुलाई 2024 को आवेदन दिया था. जो साइबर सेल की मदद से मोबाइल तलाश कर 1 माह के अंदर आवेदक को सुपुर्द किया. मोबाइल पाकर आवेदक का चेहरा खुशी से झूम उठा, जिसकी ग्राम वासियों द्वारा सरहना की गई.
शिवांक तिवारी की रिपोर्ट