हटा ब्लॉक में बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन मुस्तेद हो चुका है,उक्ताशय के सम्बंध में मड़ियादो उपतहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार ने अहम बैठक ली..
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और अनुविभागीय अधिकारी हटा राकेश मरकाम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने बैठक में मौजूद महिला बाल विकास और स्वास्थ्य अमले को बाल विवाह रोकने,दोनो पक्षो को समझाइस देने, ब्लाक व जिला स्तर पर गठित दल से समन्वय स्थापित कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने से सम्बंधित आवश्यक निर्देश दिए
बैठक में थाना मड़ियादो से उपनिरीक्षक राधे प्रसाद राय,महिला बाल विकास सेक्टर पर्यवेक्षक मिनी अर्पिता नाथन ने भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा और ए एन एम को बाल विवाह रोकने के लिये महत्वपूर्ण जानकारियां दी और कहा कि सभी लोग अपने अपने कार्यक्षेत्र में सुनिश्चित करे कि बाल विवाह न हो,मन्दिरो, धार्मिक स्थलों में होने वाले ऐसे आयोजनों के विषय मे जानकारी जुटाकर तत्काल अधिकारियों और सम्बंधित थाना में सूचना दे ताकि विवाह होने से रोका जा सके।
संवाददाता भारती अहिरवार