हटा पटेरा क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि के बाद हुई फसलों का नुकसान के बाद पूर्व मंत्री राजा पटेरिया जी ने ग्रामों दौरा

दमोह जिले के हटा एवं पटेरा क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। पूर्व मंत्री राजा पटैरया ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और ओलावृष्टि से प्रभावित हुए किसानों से संपर्क किया। बता दें कि हाल ही में हुई ओलावृष्टि से ग्राम सेमरा संतोष, कौड़िया, गाता, बरखेरा बैस, कुंडलपुर, फतेहपुर, सिंगपुर, चौपरा, महूना, नादिया, कुड़ई, पिपरिया, शिकारपरा, बम्होरी, मंगोलपुर, रुसल्ली सहित 60 से अधिक गांवों में फसलों का भारी नुकसान हुआ है। सूत्रों के अनुसार 6 गांवों में 90% तक नुकसान हुआ। वहीं 12 गांवों में 75% से अधिक फसल बर्बाद हुई। 18 गांवों में 50% नुकसान की जानकारी सामने आई है वहीं अन्य गांवों में 25-40% तक क्षति हुई।

इस दौरान नबाब सिंह, ज्ञानी यादव, महेश ताम्रकार, पर्वत, प्रमोद जैन, बहादुर सिंह लोधी, भुवानी प्रसाद भी साथ रहे और किसानों की पीड़ा को समझा।

राजा पटैरया ने मांग की है कि सरकार को तुरंत कानूनी और बीमा योजनाओं के तहत किसानों को मुआवजा देना चाहिए। यदि शीघ्र राहत नहीं दी गई, तो कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

यह रखी मांगे

सभी प्रभावित गांवों का निष्पक्ष सर्वे कर वास्तविक नुकसान का आकलन किया जाए।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कंपनियों को जल्द से जल्द मुआवजा जारी करने के निर्देश दिए जाएं। 50,000 रुपए प्रति एकड़ राहत राशि दी जाए।

किसानों को कर्ज माफी और आर्थिक सहायता दी जाए।

संवाददाता भारती अहिरवार दमोह

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment