पन्ना कार्यालय सीएमएचओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ बी, एम,ओ, के,पी, राजपूत के विरुद्ध विभागीय जांच चल रही थी जांच उपरांत उनको दोषी पाए गया । जिस पर विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी के पद से तत्काल हटाया गया उसके स्थान पर डां सुनील अहिरवार स्वास्थ्य अधिकारी बरियारपुर को आगामी आदेश तक के लिए भी, एम,आओ, का कार्य सौंपा गया है। ज्ञात हो कि इनके कार्य सुखियों में वने थे जिससे शिकायते भी जनचार्च में रही ।
जिला ब्यूरो चीफ पन्ना
एम एम शर्मा