मौसम परिवर्तन से मध्यप्रदेश के कई जिलो में अलर्ट.

मौसम परिवर्तन से मध्यप्रदेश के कई जिलो में अलर्ट.
(रिपोर्ट, रितेश कैथवास)

रतलाम जिले में मौसम को लेकर बदलाव नजर आ रहा है वही जिले के आस पास की तहसीलो में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू, किसानों के लिए परेशानी का विषय.
मध्य प्रदेश में मौसम खराब होने वाला है. मौसम विभाग ने एक तरफ नर्मदापुरम-बैतूल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, तो वहीं दूसरी तरफ भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर सहित 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर 40-50 किमी प्रतिघंटे के हिसाब से आंधी चलेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि ‘वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के आसपास बना हुआ है. राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है. मध्य महाराष्ट्र पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है. इसके अतिरिक्त दक्षिणी गुजरात से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है. इन मौसम प्रणालियों के असर से मिल रही नमी के कारण पूर्वी एवं पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा हो रही है. मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन दिन तक बना रह सकता है.

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment