सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है, पेट्रोल-डीजल, सब्जी सहित अन्य आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध- कलेक्टर

दमोह / कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा कल बस और ट्रक ड्राइवर की हड़ताल की खबर थी, उसके बाद सभी जगह व्यवस्थाएं सामान्य कर ली गई हैं। दमोह जिले में पेट्रोल, डीजल, दूध, सब्जी एवं फल का स्टॉक पर्याप्त है, इनके आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है। थोड़े बहुत जो इश्यूज थे, उन्हें रिजॉल्व कर लिया गया है। जो टैंकर मुख्य रूप से सागर और जबलपुर जिले से आते हैं, उनके साथ में भी पुलिस कोऑर्डिनेट कर रही है, टैंकर्स लगातार आ रहे हैं
सागर नाका चौकी स्थित ट्रक ड्राइवर मोटर यान ड्राइवर द्वारा चक्का जाम किया गया जिससे वाहनों की चार घंटे तक लंबी कतार लगी रही वही प्रशासन से आल्हा अफसर एसडीएम दमोह तहसीलदार एवं जबलपुर नाका चौकी प्रभारी सागर नाका चौकी प्रभारी द्वारा सभी चालकों को आश्वासन दिया गया कि नया कानून वापस होगा तब कहीं चक्र जाम खोला गया

सरकार द्वारा लाए गए नये कानून के विरोध में गुबरा बॉर्डर पर ट्रक चालकों ने दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर लगाया जाम..स्टेट हाइवे पर ट्रक खड़ा कर वाहनों की आवाजाही रोकी,जानकारी लगने पर एसडीएम,थाना प्रभारी एवं सिग्रामपुर चौकी ने भी मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया,लेकिन ट्रक चालक अपनी मांगों पर अड़े…जाम के कारण आम जीवन अस्त व्यस्त हुआ.

दमोह.शहर के टंडन पेट्रोल पंप के सामने ड्राइवर ने किया चक्का जाम,बस स्टैंड दमोह कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह पहुंचे ड्राइवर यूनियन से बात की.आम लोगों को वाहन लेकर भी निकलने नहीं दे रहे.

जिला ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment