जिले के समस्त तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने एकत्रित |

*जिले के समस्त तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर श्री कोचर को ज्ञापन सौंपा*

साथ ही आज से समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदार कलम बंद हड़ताल पर गए…..

दमोह. मप्र राजस्व अधिकारी (क.प्रशासनिक सेवा संघ) के बैनर तले और प्रांत अध्यक्ष गुलाब सिंह बघेल तहसीलदार,महासचिव प्रवत्ता अवनीश मिश्रा तहसीलदार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज नयन तिवारी तहसीलदार के मार्गदर्शन में राजस्व मंत्री मप्र के नाम कलेक्टर दमोह श्री कोचर को हरि सिंह धुर्वे तत्कालीन तहसीलदार पीठासीन अधिकारी आधार ताल जिला जबलपुर के विरुद्ध निजी भूमि के राजस्व न्यायालय के नामांतरण प्रकरण में जिला प्रशासन द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर अपास्त किए जाने के संबंध में करीब 10 बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में तहसीलदार मोहित जैन दमोह, तहसीलदार रॉबिन जैन बटियागढ, तहसीलदार तहसीलदार डॉक्टर विवेक व्यास जबेरा, तहसीलदार बिंदेस पांडे पथरिया, तहसीलदार हटा प्रवीण त्रिपाठी, नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार, तहसीलदार अटल बिहारी, तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा, तेंदूखेड़ा तहसीलदार सोनम पांडे, तहसीलदार दीपमाला, तहसीलदार मानसी अग्रवाल, तहसीलदार राजेश साहू और भी तहसीलदार मौजूद रहे. पटेरा तहसील पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment