एमपीईबी ऑफिस के बगल में बना अमर शहीद नरेन्द्र मोहन झा पार्क |

एमपीईबी ऑफिस के बगल में बना अमर शहीद नरेन्द्र मोहन झा पार्क में मूर्ति के चबूतरे में आई बड़ी दरार जल्द ही मरम्मत नहीं हुई तो मूर्ति गिर भी सकती है पूरे पार्क में नहीं होती देखरेख चारो ओर से बैनर पोस्टर आदि से न मूर्ति दिखती है और न पार्क इसे शहीद का अपमान नहीं कहे तो और क्या कहे आपको बता दें कि
अमर शहीद नरेंद्र मोहन झा की प्रतिमा का समारोहपूर्वक अनावरण किया गया था। एमपीईबी ऑफिस के पास शहीद की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी। ग्राम सुनवाहा निवासी नरेंद्र मोहन झा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा नारायणपुर में नक्सलियों से हुई भुड़भेड़ में शहीद हो गए थे। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राज्यमंत्री हरिशंकर खटीक द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया गया था। नरेंद्र मोहन का जन्म 29 दिसंबर 84 को हुआ था तथा वह 29 जून 2010 को शहीद हो गए थे।

टीकमगढ़ से सौरभ चतुर्वेदी के साथ अलीम खान की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment