झोपड़ी में लगाई आग पीएम आवास को भी पहुंचाई छति शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई सरपंच पति की तानाशाही से परिवार भयभीत
पन्ना जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम कीरतपुर में अनुसूचित जाति की एक गरीब बुजुर्ग बेवा के पट्टे की जमीन में खड़ी फसल पर मिट्टी और गिट्टी डालकर जबरन सड़क बनाने पेड़ पौधों को नष्ट कर झोपड़ी में आग लगाने व पीएम आवास को भी क्षति पहुंचाने और विरोध करने पर अश्लील एवं जाति सूचक गालियां मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता के द्वारा मामले की शिकायत धरमपुर थाना में करने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में भी शिकायत की गई, लेकिन वहां भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर पीड़िता के द्वारा अपने पुत्र के साथ 16 जनवरी 2024 को दोबारा कलेक्ट्रेट पन्ना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई गई है। पीड़िता मीरा रैदास पति स्वर्गीय लभ्भू रैदास उम्र लगभग 63 वर्ष निवासी ग्राम चंद्रनगर ग्राम पंचायत कीरतपुर ने कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंप कर बताया है कि ग्राम पंचायत कीरतपुर की सरपंच बबीता गौतम और उनके पति रामबाबू गौतम के द्वारा आवेदिका के स्वामित्व एवं आधिपत्य की आराजी खसरा नंबर 220 में खड़ी गेहूं की फसल नष्ट कर एवं आम, कटहल, अमरूद, महुआ एवं आंवला के पेड़ कटवा कर जबरन 5 फुट चौड़ी एवं 150 फुट लंबी खेत के अंदर से जबरन सड़क बनवाई जा रही है। विरोध करने पर अश्लील व जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट की गई एवं ट्रैक्टर से कुचलकर जान से करने और जमीन में दफनाने की धमकी दी गई। आवेदिका ने आगे बताया कि सरपंच पति के द्वारा कहीं भी शिकायत करने पर मेरे बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है जिससे पूरा परिवार भयभीत है। पीड़िता के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई एवं परिवार को सुरक्षा देने की मांग की गई है।