बर्धा नकटी मार्ग पर ग्राम खैरा मे बने सुनार नदी के पूल की रेलिंग गायब दुर्घटना को खुला निमंत्रण

दमोह जिले के वर्धा नकटी मार्ग पर ग्राम खैरा मे सुनार नदी के ऊपर बनाये गए पुल की रैलिंग गायव हो गयी है । पुल के ऊपर दोनों ओर नदी की ओर राहगीरों और पशुओं को सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से निर्माण के दौरान पाइप की रेलिंग लगाई गई थी जो अब गायब है।इस पुल के ऊपर से सैकड़ो लोग आवागमन करते है लेकिन दोनों ओर से खुला होने से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।कुछ राहगीरों ने बताया कि शुरआत में ही जब रेलिंग के पाइप लगाए जा रहे थे तो ठेकेदार के कर्मचारियों ने एक पाइप को दूसरे पाइप से जोड़ने हेतु बेल्डिंग नही की थी जिसके कारण ही पाइप एक एक कर गायब होते गए और लोक निर्माण विभाग के अधीन ब्रिज कारपोरेशन के अधिकारियों की उदासीनता से अधिकांश पाइप गायब कर दिए गए।कई बार मोटरसाइकिल सवार पूल पर से गिरते गिरते बचे।अधिकारियो को शिकायत भी भेजी किन्तु उनके कानों पर जूं नही रेगी।पुल पर रेलिंग न लगे होने के कारण राहगीरों एवं वाहन चालको मे भय का माहौल बना रहता है,क्योंकि रेलिंग ना लगे होने के कारण सुरक्षा के इंतज़ाम नही है जिससे हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है! जनपेक्षा है कि राहगीरों की जानमाल की सुरक्षा के लिए पुल पर शीघ्रे ही रेलिंग लगाई जाए।

संवाददाता पुष्पेन्द्र यादव

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment