लोकेशन बाजना
, एंकर,,,,,,,,आज वन परिक्षेत्र बाजना भीमकुंड की नया खेरा चौकी में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पी,एम ,श्री, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला बाजना कै 126 बच्चों ने भाग लिया बच्चों ने जंगल के बारे में समझा एवं जंगल की शैर की जानवरों के बारे में पशु पक्षियों के बारे में जानकारी ली एवं जंगल में हर पौधे की जड़ी बूटी आदि की जानकारी प्राप्त एवं खेलकूद् गीत कहानी भी बच्चों ने की की इस कार्यक्रम में शामिल वन मंडल अधिकारी छतरपुर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में कंजरा सरपंच भूपेंद्र सिंह परमार मोहम्मद ईशाक खान वन चौकी नया खेरा संत कुमार प्रजापति नेहरू प्रसाद प्रजापति धर्मेंद्र तिवारी रामेश्वर मिश्रा विशाल सेन जयप्रकाश शर्मा बृजेश बिल्थरे राजा राम अहिरवार एवं वन स्टाफ के अलावा शिक्षक स्टाफ भी मौजूद रहा यह कार्यक्रम वन परीक्षित अधिकारी बाजना रजत तोमर की नेतृत्व में संपन्न हुआ
वाइड ,,,रेंजर रजत तोमर
बाजना से सत्यम खरे की रिपोर्ट
