उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना जन आरोग्य के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदना में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ l जिसमें कुल 43 मरीजों का परीक्षण करके दवाई वितरित की गई l केंद्र पर रविवार के दिन सुबह दस बजे से दो बजे तक मेले का आयोजन किया गया l जिसमें सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, बदन दर्द से पीड़ित मरीज पहुंचे। डॉक्टरों द्वारा बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार तथा दवाइयां वितरित की गई. साथ ही बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए गए l डॉ वैशाली गुप्ता ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण ज्यादातर मरीज शुगर, ब्लड प्रेशर, सर्दी, जुकाम आदि से पीड़ित हो रहे हैं। ऐसे में निकल रही धूप के बीच लोगों को बचकर निकलना चाहिए l
फार्मासिस्ट मनोज गुप्ता ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग से संबंधित सेवाएं जैसे मातृ- शिशु कल्याण, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी व गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं प्रदान करना व उनका प्रचार-प्रसार करना है। हर स्वास्थ्य मेले का लाभ ग्रामीणों को लेना चाहिए।
टेक्निशियन सुरेंद्र कुमार ने बताया हीमोग्लोबिन,मलेरिया ,बलगम, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि कई प्रकार की मरीजों की जांच की गई l नेत्र परीक्षण अधिकारी अलका वर्मा ने बढ़ रहे तापमान के बीच मरीजों से सावधानी बरतने के साथ ही बीमारियों से बचने के लिए ताजा भोजन करने की सलाह दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. वैशाली गुप्ता के अतिरिक्त फार्मासिस्ट मनोज गुप्ता,लैब टेक्नीशियन सुरेंद्र कुमार,अल्का वर्मा और एएनएम नीलम भी उपस्थित रहे।
संवाददाता – रामप्रकाश सीतापुर