एटीएम मशीन बन गई है आवारा पशुओ का अड्डा उपभोक्तापरेशान
*हटा* _हटा नगर में प्राय एक दो एटीएम छोड़कर सभी की स्थिति दयनीय है कभी इसमें आवारा पशु बैठे मिलते हैं कभी रात्रि में विद्युत सप्लाई नहीं होती तो कभी अनावश्यक लोग बैठकर शराब खोरी करते हैं जिससे कि उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है कभी-कभार एटीएम में पैसे ना होने के कारण लोगों को दिक्कत होती है लेकिन आवारा पशु कर काफी उत्तेजित स्वभाव के होते हैं यदि कोई ग्राहक एटीएम मशीन में पैसे निकालने की जरूरत करता है तो उसे डर रहता है कहीं वह हमला न कर दे और कभी जब प्रशासनिक कर्मचारी को इसकी जानकारी दी जाती है तो वह मामूली बात कह कर टाल देते हैं आप सब को क्या पता की जिसको पैसे की आवश्यकता है और इस एटीएम में आवारा सांड बैठा है अन्य एटीएम में पैसे ना हो तो कितनी दिक्कत का सामना करना पड़ता है यह तो वही जानता है स्थानीय लोगों की माने तो गांठ घर पर बैठे-बैठे तनख्वाह ले रहे उन्हें एटीएम मशीन से लेना देना नहीं हफ्ते में एक या दो दिन आ जाती है फोटो खिंचवाने देखना होगा सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर एटीएम कार्ड पर क्या कार्रवाई होती है
*हटा से राहुल व्यास की खास रिपोर्ट*