छतरपुर जिले के सुप्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया 23 फरवरी को कैंसर हास्पिटल का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया जा रहा है जिसमें भारत भूमि के सभी संत, गणमान्य एवं देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। पहले चरण में तीन वर्ष के अंतर्गत 100 बिस्तर का सर्व सुविधायुक्त गरीबों के नि:शुल्क स्वास्थ्य की व्यवस्था युक्त भव्य हास्पिटैल बनकर तैयार होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी कैंसर हास्पिटल के भूमिपूजन का न्योता भेजा गया है। हालांकि PMO की तरफ से इसका अभी तक कोई जबाब नहीं आया है।
