भारतीय किसान संघ ने त्यौहार अपनों के साथ मनाया ।
दीपावली का त्यौहार पर भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने तहसील मोहनगढ के ग्राम विजरावन व मिणोरा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति समुदाय के बीच जाकर दीपावली मनाई जिलाध्यक्ष ने सभी को मिठाई, दीपक व पटाखे भी वितरित किए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी भारतीय किसान संघ परिवार के सदस्य है इसलिए अबसे हम सब मिलकर सभी उत्सव मनाया करेंगें इस अवसर पर साथ में बेटी आराध्या गिरि, जिला कार्यकारिणी सदस्य करिया आदिवासी, मोहनगढ तहसील अध्यक्ष फूल सिंह घोष, तहसील उपाध्यक्ष धनीराम अहिरवार, प्रभु बंशकार, बल्लू बंशकार भी मौजूद रहे।
सौरभ चतुर्वेदी के साथ अलीम खान की रिपोर्ट