लुकेशन – टीकमगढ़ ———————- संवाददाता :- रामगोपाल विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट / =============== भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओ क़ो लेकर टीकमगढ़ एस डी एम क़ो दिया ज्ञापन / =============== किसानों की क़ृषिगत समस्याओ क़ो लेकर भारतीय किसान संघ समय- समय पर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करता आया हैं इसी तारतम्य में जिला- तहसील टीकमगढ़ में भारतीय किसान संघ क़े किसानों द्वारा एक पांच सूत्रीय मांग क़ो लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें निम्नलिखित मांगो का उल्लेख किया गया :- (1)- किसानों क़ो वर्तमान समय में क़ृषि खादय क़े वितरण में परेशानी आ रही हैं जिसके लिए अतिरिक्त काउंटर बढ़ाये जाय / (2)- विक्रय दुकानों पर सूची व स्टॉक की जानकारी चस्पा की जाय / (3)- तहसीलदार द्वारा किसान प्रतिनिधियों से सभ्य तरीके से व्यवहार क़े लिए निर्देशित किया जाय / (4)- सीमांकन क़े सभी प्रकरण समय सीमा में पूर्ण किये जाये / (5)- असतोन क्षेत्र क़े सगरवरा साइड वनो की अवैध कटाई हो रही हैं जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाय और दोषियों पर नाम सहित रिपोर्ट दर्ज कराई जाय / इस प्रकार की मांगो क़ो लेकर यह एक ज्ञापन दिया गया / ज्ञापन देते समय टीकमगढ़ तहसीलाध्यक्ष रामचंद्र स्रोती, तहसील मंत्री :- निर्देश अहिरवार, निर्मल सिंह सैगर, लम्पू प्रजापति, तहसील सदस्य ईश्वर दास कुशवाहा, दयाराम अहिरवार, मुन्ना अहिरवार, जयहिंद राजपूत, सुनील नायक, इत्यादि किसान मौजूद है/ संवाददाता :- रामगोपाल विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट /
