सीतापुर जनपद के भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भारती ने एसडीएम सिंधौली को ज्ञापन देते हुए 5 अप्रैल 2025 से भूंख हड़ताल व धरना प्रदर्शन की घोषणा की है। आपको बताते चले कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन के लिए अध्यक्ष ने बताया कि जनपद सीतापुर की तहसील सिंधौली क्षेत्र के गांव लहुरिवान मानव थाना अटरिया में 20 वर्षों से गौतमबुद्ध जी की प्रतिमा स्थापित थी।
जिसको प्रधान व पुलिस द्वारा हटवा दिया गया था। विरोध होने पर पुन: प्रतिमा को स्थापित करने का अश्वासन दिया था। जब से अनिल कुमार भारती लगातार जिलाधिकारी तक से शिकायत कर चुके हैं लेकिन प्रधान अपनी तानाशाही रवैये से प्रतिमा स्थापित नही होने दे रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा अब मजबूरन हमारे भीम आर्मी भारत एकता मिशन के नेतृत्व में भूंख हड़ताल व धरना प्रदर्शन करेंगे।
संवाददाता राकेश कुमार