एयरपोर्ट कि बाउंड्री से भिंडी कार दो घायल, पन्ना नेशनल हाईवे 39 पन्ना सतना रोड पर एयरपोर्ट कि बाउंड्री से भिंडी,

पन्ना पन्ना सक्रिय हाईवे पट्टी पर एक तेज रफ्तार कर के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला प्रकाश में आया है हादसा इतना भयानक था कि कर के परखच्चे उड़ गए और चालक अब्बा उसमें बैठी महिला बुरी तरह से फस गई हादसे की खबर रैगीरों ने पुलिस को दी पुलिस और रैगीरों की मदद से दोनों को रेस्वयू कर के बाहर निकाल । बताया जाता की कार्यचालक अत्यधिक नशा किया था घटना में पुलिस के मुताबिक प्रयागराज निवासी सतीश कुमार कनौजिया पन्ना की ओर आ रहा था इसी दौरान अत्यधिक नशा किया था नशे की हालत में कर और नियंत्रित होकर सक्रिय हवाई पट्टी वाउंडी से बुरी तरह टकरा गई जिससे दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही जिनका इलाज जिला चिकित्सालय पन्ना में हो रहा।
फिर हेल्प मामले पर पुलिस की जांच चल रही है घायलों को पाना अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। घटना के संबंध में यातायात उप निरीक्षक संजय बताया कि वाहन चालक मूल रूप से यूपी का है।
मजे की बात तो यह है कि
उक्त खबरों में,
लेकिन महिला अस्पताल से पहुंचने से पहले ही रहस्यमय तरीके से गायब हो गई लेकिन जबकि घटनास्थल से पुलिस के साथ ही महिला आई थी लेकिन उसका इस तरह गायब हो जाना सनसनी खेत का विषय है इस मामले में उसका अभी तक पता नहीं चला फिर हाल पुलिस मामले को संगीन में रख लेते हुए जांच कर रही है।

जिला ब्यूरो चीफ
एम एम शर्मा

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment