*छतरपुर रेंजर बुद्ध सिंह कोल की बड़ी कार्यवाही*
अवैध परिवहन करते सतकठा लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा
*छतरपुर*। वनमण्डल अधिकारी छतरपुर सर्वेश सोनवानी के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी छतरपुर और ग्रुप परिवार सदस्य बुद्ध सिंह कोल एवं हमराह स्टाफ के द्वारा रात्रि 08:00 बजे नौगांव ईशानगर रोड से सुकवां गांव की प्रधानमंत्री सड़क पर एक ट्रक UP 25 ET 9056 सतकठा लकड़ी से भरा हुआ पकड़ा.मौके पर ड्राइवर सलमान अली के द्वारा बताया गया की उक्त लकड़ी से संबंधित कोई भी कागज मेरे पास नही है और न ही अभिवहन पास है मौके पर वनोपज अभिवहन पास न होने के चलते ट्रक को मय लकड़ी के जप्त किया गया. उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी बुद्ध सिंह कोल, उप वन क्षेत्रपाल मुरलीधर रैकवार वनपाल रमाशंकर गोस्वामी,वनपाल राजेंद्र सक्सेना,वनपाल रोशन तिवारी, विश्वनाथ पटेल वनरक्षक,देवेंद्र पाठक वनरक्षक, राजकुमार प्रजापति वनरक्षक, पवन कुमार शर्मा वनरक्षक,देवेंद्र अहिरवार वनरक्षक ,देवेंद्र राजावत वनरक्षक,अंजुल सिंह वनरक्षक ,प्रवीण शिवहरे वनरक्षक, दीपक अग्रवाल वनरक्षक, प्रकाश पांडेय वनरक्षक, गौरी शंकर यादव वनरक्षक एवं अन्य स्टाफ शामिल रहा…