बिग ब्रेकिंग किसानों का दर्द सरकार तक नहीं पहुंच पा रहा अधिकारी शासन की योजनाएं नहीं पहुंचा पा रहे गांव तक

आज ग्राम पंचायत रागौली में लाइट की समस्या से हो रहे किसान परेशान और बिजली विभाग से कृष्णा शर्मा हरपालपुर का कहना है लाइट लोड नही ले पा रही क्या किसान इंडस्टी वालो से ज्यादा बिजली खपत करते हैं या सरकार किसानों को फसल की तरह ही करवा कर फेकना चाहती है आखिर किसानों के लिए कोन लड़ रहा कोई किसानों के साथ खड़ा होना क्यों नहीं चाहता क्यो किसानों के साथ हो रहा ऐसा अत्याचार
किसानों के साथ सरकार कर रही है छल किसान केसीसी पर जो किसानों को लोन दिया जाता था बो भी कर दिया सरकार ने बंद खाद्य समिति भादरा के इंचार्ज और रागौल कोटेदार सुरेश मिश्रा जी का कहना है सरकार ऐसे कुछ भी बोले तो किसानों को हम कहा से देगे लोन सरकार ने हमारे यहां आदेश दिया आप किसानों को लोन मुहैया नही कराएंगे
क्या सरकार पूजीपतियो का गुलाम बनाने के लिए किसानों के साथ कर रही अत्याचार

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी चौहान की किसान क्रेडिट कार्ड को भादरा समिति केसे बंद करके माननीय पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्य मंत्री जी के आदेश को केसे बंद करके सरकार के खिलाफ किसानों को खड़ा कर रहे
अगर किसान और सरकार के बीच जो सुंदर भाव है तो केसे बिजली विभाग और खाद समिति कर रही टक्कर का काम
शहर में लाइट जाए तो बिजली ऑफिस भूख देते ओर गांव में बिजली जाए तो बिजली ऑफिस वाले किसानों को लूट लेते

रिपोर्टर नौगांव
हरिचरण साहू

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment