हटा,,सिमरिया थाना क्षेत्र के वनोली बरखेड़ा के पास बस ने मारी बाइक सवार को टक्कर हुई मौत,,घटना के बाद परिजन सिमरिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहा हालत गंभीर होने के चलते 108 वाहन से सिविल अस्पताल लाया गया जहा ड्यूटी डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया,, मृतक गेसाबाद निवासी है बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर पदस्थ है जो कि ड्यूटी करने बनौली जा रहा था की हादसे का शिकार हो गया ,,,, पटेरा तहसील पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट
