*407 वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार जबलपुर रेफर….*
नवभारत न्यूज
दमोह. जिले के मडियादो थाना क्षेत्र अंतर्गत जामुन झिरिया ग्राउंड के समीप स्कूल का फर्नीचर ले जा रहे 407 वाहन ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार व्यक्ति बुरी तरह घायल होने पर इलाज के लिए मडियादो अस्पताल से हटा अस्पताल के बाद दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिसका इलाज किया गया, वहीं ड्यूटी रत डॉक्टर रेक्शन एल्बर्ट द्वारा बेहतर प्राथमिक उपचार देकर हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया है. प्राप्त जानकारी अनुसार घायल संतोष पिता बैजनाथ आदिवासी उम्र करीब 20 छेवला गंगाराम की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया| पटेरा तहसील रिपोर्टर राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट
