ko
दमोह /पटेरा ब्लाक की नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14 में पार्षद पद के लिये हुये उपचुनाव की तहसील कार्यालय में मतगणना संपन्न हुई, जिसमें राजरानी (भाजपा) ने जीत दर्ज की, राजरानी को सर्वाधिक 144 मत मिले, जबकि उनके निकटतम रवि कैमरा को 137 मत मिले। बिजयी होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश है वहीं भाजपा के श्री पंडित दयाशंकर चौबे अध्यक्ष पंडित जवाहर मिश्रा वरिष्ठ नेता मंगल सिंह राजपूत वरिष्ठ नेता रामेश्वर सोनी बद्री पटेल पूर्व अध्यक्ष डॉ सत्यम सिंह राजपूत हर प्रसाद चौरसिया पार्षद चितर सिंह नरेंद्र सिंह सरपंच लक्ष्मीकांत पटेल सरपंच रवि पटेल हर प्रसाद चौरसिया दिलीप पटेल बलराम पटेल पुष्पेंद्र सोनी मनोज ताम्रकार कमलेश नामदेव कैलाश ताम्रकार आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने जुलूस निकालकर सभी को शुभकामनाएं दी
ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह राजपूत
की रिपोर्ट दमोह से