हटा में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय मेगा शिविर का हुआ आयोजन

**जिला दमोह से संवाददाता भारती अहिरवार*

सेवा का लक्ष्य लेकर सरकार काम रही हैं, जो व्यक्ति अंतिम छोर में खड़ा है उसको आत्म निर्भर बनाने योजनाएं चला रही है-हटा विधायक उमादेवी खटीक

अंतर्राष्ट्रीय किसान मेला आयोजन किया जा रहा, जिले के इच्छुक युवा किसानो को भेजने की व्यवस्था शासन स्तर पर की जा रही-कलेक्टर श्री कोचर

हटा में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय

मेगा शिविर का हुआ आयोजन

हितग्राहियों को वितरण हुआ हितलाभ

दमोह / हटा जनपद में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत मेगा शिविर का आयोजन किया गया है, यह अभियान पूरे मध्यप्रदेश में चल रहा है। मुख्यमंत्री जी जनता के कल्याण और हित के लिए हर विकासखंड में शिविर लगा रहे हैं। जो व्यक्ति अंतिम छोर में खड़ा है उसको आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं चला रही हैं, इसका लाभ भी दिया गया है। जनता के हित में सरकार काम करने के लिये प्रतिबद्ध है, जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे, हमारी जनता सुखी, समृद्ध, संपन्न और स्वस्थ रहे ऐसी कामना करती हूं। इस आशय के विचार हटा विधायक उमादेवी खटीक ने हटा जनपद पंचायत परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान खंड स्तरीय मेगा शिविर के दौरान व्यक्त किये।

विधायक श्रीमती खटीक ने कहा आज सौभाग्य का दिन हैं, जो आज यह मेगा शिविर लगाया गया हैं। सरकार लगातार जनता की सेवा के लिये कार्य कर रही है, राष्ट्र की सेवा का लक्ष्य लेकर सरकार काम रही हैं, जनता के बीच में इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केन-वेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से बुंदेलखंड पानी से लबालब होने वाला हैं, अब पानी की कोई कमी नहीं होगी। इस अवसर पर विधायक श्रीमती खटीक ने स्वास्थ्य विभाग के पंडाल में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड और चश्मे का वितरण किया।

इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा हर विकासखंड में एक-एक मेगा शिविर लग रहा है। इसी क्रम में पहला मेगा शिविर दमोह विकासखंड में लगाया गया था, यह दूसरा मेगा शिविर हटा में लगा है जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और शहरी वार्डो से नागरिक उपस्थित हुए हैं, अलग-अलग हितग्राही मूलक योजनाएं जो मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत है, उससे संबंधित आवेदन लोग लेकर आए हैं, जिनकी समस्याओं का निराकरण किया गया है। उन्होंने कहा यहां पर एसडीएम और तहसीलदार ने एक अच्छा काम किया है कि शिविर में सीएम हेल्पलाइन के आवेदकों को भी बुलाया है, बड़ी संख्या में सीएम हेल्पलाइन के आवेदक भी आए हैं, उसमें राजस्व और दूसरे विभागों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जो मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का उद्देश्य था कि लोगों से आवेदन भी प्राप्त किए जाएं और उनको तत्काल लाभ भी दे दिया जाए, इन दोनों उद्देश्यों की पूर्ति का प्रयास मेगा शिविर में किया गया है। यहां पर किसानों से संबंधित बहुत से कृषि उपकरण का प्रदर्शन भी किया जा रहा है, जैविक खेती के ऊपर भी स्टॉल लगे हैं, अलग-अलग योजनाओं के स्टॉल लगे हैं। विधायक श्रीमती खटीक के द्वारा कई सारे स्व-सहायता समूह को ऋण अनुदान वितरण किया गया है, इससे स्व-सहायता समूह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकते हैं, इसके अलावा जो समूह जैविक और प्राकृतिक खेती से जुड़े हैं, उनको जिला स्तर पर मार्केट उपलब्ध कराया गया है, अभी तक चार जैविक हाट लगे हैं, उसमें लगभग 2 लाख रुपए की बिक्री इन समूह की हुई है, यह समूह बड़ी संख्या में जैविक हाट में आ रहे हैं। यहां पर देखा है कि कुछ पत्तल दोना बनाने वाले समूह भी आए हैं, कोंदों-कुटकी की फसल को लेकर भी समूह आए हैं, इसके अलावा मिट्टी से बने कुल्हड़ भी आए हैं। यहां पर अलग-अलग मदों के अंतर्गत सहायता दी जाएगी ताकि इन्हें मार्केट उपलब्ध हो सके।

उन्होने कहा 14 जनवरी तक महाराष्ट्र के जलगांव में अंतर्राष्ट्रीय किसान मेला आयोजन किया जा रहा, जिले के इच्छुक युवा किसानो को भेजने की व्यवस्था शासन स्तर पर की जा रही हैं।

कलेक्टर ने शिविर में स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका और महिला बाल विकास आदि के स्टॉल का भी अवलोकन किया। स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए उत्पाद देखे और इनकी लागत, विक्रय, लाभ की जानकारी ली।

कलेक्टर श्री कोचर ने शिविर में वर्तन मांजने का गुंजा खरीदकर दुर्गा पटेल को 10 रूपये का डिजिटल भुगतान भी किया। कृषि कल्याण विभाग के स्टॉल पर मैन्युअल सीड ड्रिल मशीन, पावर वीडर, मशीनों के उपयोग, किसानों को सब्सिडी, कीमत और मशीनों के कार्य की जानकारियां ली, कृषि कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी में प्रकाश प्रपंच यंत्र का भी प्रदर्शन कर बताया गया। इस मशीन में मख्खियां और कीट उड़कर इसमें फंस जाते हैं, जिससे किसान अपनी फसल की सुरक्षा कर पाते हैं। स्टाल पर जैविक कृषि करने वाले युवाओं ने वर्मी कम्पोस्ट, जैविक दवाओं आदि की जानकारी देकर लाभ बताए। कुंवरपुर निवासी किसान ने बताया कि वे 15 एकड़ में जैविक कृषि कर बढ़ावा दे रहे हैं।

हटा बीएमओ डॉ उमाशंकर पटेल ने लोगों को क्षय मुक्त भारत अभियान, क्षय रोग की जानकारी, लक्षण बचाव और सरकार की ओर से दी जाने वाली दवाओं, इलाज तथा गर्भवती महिलाओ के पंजीयन, हाईरिस्क, हीमोग्लोबिन जांच, टीकाकरण आदि सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने आयुष्मान कार्ड पर पांच लाख के मुफ्त इलाज की जानकारी दी गई। प्रभारी सीईओ प्रवीण त्रिपाठी ने शिविर की प्रस्तावना और आयोजन की जानकारी दी।

शिविर के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ हितग्राही आन्या कुशवाहा, निहारिका अहिरवार एवं मुस्कान विश्वकर्मा, राजस्व विभाग की आदेश खसरा प्रति का लाभ हितग्राही प्रियंका असाटी, मुन्नालाल शिवप्रसाद, स्वास्थ्य अंतर्गत चश्मे का लाभ हितग्राही प्रकाश सिंह, मोहन लाल दुबे, देवी सिंह, भगवान सिंह तथा आजीविका मिशन के माध्यम से ऋण का हितलाभ ठाकुर बाबा समूह संचालक केशरानी, खेर माता से श्यामाबाई, कुंदन सिंह 2.50 लाख अनुदान, किसान लल्लू पटेल, कुशाल आदिवासी, वंदना पटेल हितलाभ वितरण किया गया। मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजना अंतर्गत अंत्येष्टि सहायता राशि का लाभ हितग्राही रेखारानी कोरी, परषोत्तम पटेल, मुकेश पटेल, शेख रमजान को दिया गया।

कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि हटा विधायक उमादेवी खटीक ने दीप प्रज्ववलन और कन्या पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की। शिविर में विशेष रूप से सीएम हेल्पलाईन के आवेदकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया।

इस अवसर पर डॉ विजय सिंह राजपूत, लालचंद खटीक, गोपाल पटेल, सौरभ नेमा, रीतेश अग्रवाल, अनमोल छिरोल्या, अनुविभागीय अधिकारी हटा राकेश मरकाम, तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी, नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार, परियोजना अधिकारी शिवराय, बीएमओ डॉ. उमाशंकर पटेल, सीएमओ राजेन्द्र खरे, सन्दीप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीणजन, मौजूद रहे। मंच का संचालन माधव पटेल एवं आभार तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी ने व्यक्त किया।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment