ख़बर है उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खजुहा ब्लॉक का जहा पर पेट्रोल पंप में 5वर्षीय बच्ची मिली लड़की को रोते देख लोगो ने बच्ची की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने बच्ची को हिरासत में लेके कोतवाली बिंदकी पहुंची वहा पर पूछताछ करने पर बच्ची ने अपना नाम मानवी बताया और अपनी माता का नाम खुशबू बताया बड़े पापा का नाम उमाकांत और गांव का नाम बंगलन परास बताया बच्ची से सारी जानकारी मिलने के बाद पुलिस खोजबीन में जुट गई
खास खबर
बेअंत सिंह
जिला ब्यूरो फतेहपुर