ब्रेकिंग न्यूज नौगांव छतरपुर* *नौगांव कॉक्स डिक्लरी में 6 मजदूर की मौत, 8 लोग घायल*

*डीएसपी चंचलेश मरकाम बोले दम घुटने से हुई युवकों की मौत,वही डॉक्टर्स बोले करंट लगने से हुए है युवक घायल*
*_वहा पर लोगो का कहना है आग लग गई थी फैक्ट्री में
अब फैक्ट्री मालिक अपने शयर गिर नही पाए
मीडिया को खरीद लिया
सच सामने आना वाला _नही_ वहा पुलिस का हुआ पवन्द्र*_
*सूत्रों की माने तो नौगांव कॉक्स डिक्लरी मालिक इस घटना के बाद वह से भाग*

छतरपुर। नौगांव कॉक्स डिक्लरी में काम करने वाले 6 मजदूर की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी,नौगांव डीएसपी चंचलेश मरकाम का कहना है की कॉक्स डिक्लरी मे दम घुटने से हुई है दोनों युवकों की मौत, इसी मामले में जिला अस्पताल में घायल मजदूरों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि तीन लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल आए हैं ऐसा प्रतीत होता है कि इन तीनो युवक करंट लगने से घायल हुए है,फिलहाल मामला जो भी हो जांच के बाद ही सिद्ध होगा,सूत्रों की माने तो नौगांव डिसलरी मालिक इस घटना के बाद भाग निकला।

अन्वी न्यूज नोगांव रिपोर्टर
हरचरन साहू

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

1 thought on “ब्रेकिंग न्यूज नौगांव छतरपुर* *नौगांव कॉक्स डिक्लरी में 6 मजदूर की मौत, 8 लोग घायल*”

Leave a Comment