बुंदेली दमोह महोत्सव महोत्सव मंच दिखाई दी नारी शक्ति की झलक, महोत्सव समिति ने किया नारी शक्ति का सम्मान

बुंदेली दमोह महोत्सव
महोत्सव मंच दिखाई दी नारी शक्ति की झलक, महोत्सव समिति ने किया नारी शक्ति का सम्मान


कौन है दमदार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के रोचक प्रश्नों का प्रतिभागी दे रहे उत्तर
बच्चों के साथ झूलों का आनंद उठा रहे बड़े भी

दमोह – बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव 2024 के ग्यारहवें दिन नारी शक्ति के नाम रहा , महोत्सव में मुख्य अतिथि और संचालन नारी शक्ति के हाथों में रहा।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति मंजू वीरेन्द्र राय अध्यक्ष नगर पालिका दमोह, श्रीमति सुषमा विक्रमसिंह उपाध्यक्ष, नपा परिषद दमोह श्रीमति सुषमा धाकड़
सीएमओ नपा दमोह, श्रीमति सुधा झारिया पूर्व अध्यक्ष महिला मोर्चा, श्रीमति कविता राय पाषर्द, श्रीमति मोनिका सेठ पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दमोह, श्रीमति स्मृति खरे अध्यक्ष आरोग्य भारतीय आर एस एस, श्रीमति प्रतिभा तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, श्रीमति अंजलि शेंडेय प्रिंसिपल, डीपीएसजी दमोह, श्रीमति किरण गोस्वामी रिटायर्ड प्रोफेसर कमला नेहरू कालेज, श्रीमति ज्योति सचदेवा – पदाधिकारी लायनेस क्लब दमोह, श्रीमति लीना/ रमेश राठौर पार्षद, श्रीमति अनुराधा गोस्वामी, जिला महामंत्री महिला मोर्चा, श्रीमती नेहा कसोटया (पप्पू) सभापति, नगर पालिका परिषद दमोह,, श्रीमति नमिता राजपूत (मोनू) पार्षद,, श्रीमति संगीता/ सतीश जैन पार्षद , श्रीमती रंजना | राजेश चोहान सभापति, श्रीमति दुर्गेश नंदनी / शैलेन्द्र सिंह पार्षद, श्रीमति सुहाना टोनी राय पाषर्द, श्रीमति सुनैना / धीरज धारु पार्षद श्रीमति हिमानी (हिना) पारोचे पाषर्द, श्रीमति शरद कुमारी | यशपाल सिंह पार्षद, श्रीमति सादिया रफीक खान सभापति प्रेमलता नीलम रही। अतिथियों का स्वागत और मंच संचालन भी नारी शक्ति श्रीमती रोजी बग्गा, श्रीमती मीना पाठक ने किया।

कौन है दमदार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के रोचक प्रश्नों का प्रतिभागी दे रहे उत्तर

बुंदेली दमोह महोत्सव 2024 में एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं महोत्सव की आजीवन संरक्षिका श्रीमती डॉक्टर सुधा मलैया के कुशल मार्गदर्शन में एवं एकलव्य विश्वविद्यालय के व्याख्याताओ द्वारा निर्देशित “कौन है दमदार” प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एंकर की भूमिका निभा रहे डॉक्टर हृदयानंद तिवारी द्वारा प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे गए “कौन है दमदार” में रोचक प्रश्नों के माध्यम से प्रतिभागी और उपस्थित दर्शक भी अपने ज्ञान की वृद्धि करते नजर आए। प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए रोचक प्रश्नों का कभी सही तो कभी गलत उत्तर भी दिया जा रहा है। प्रतिभागियों और दर्शकों द्वारा कौन है दमदार कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा भी करते रहे।

सरस्वती प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग की प्रतिभागियों ने अपनी सुरीली आवाज में विभिन्न गीतों से उपस्थित जनसमूह को आनंदित किया
नारी शक्ति सम्मान के बाद मंच संचालन दिनेश प्यासी राजू नामदेव एवं विपिन चौबे ने किया।

बच्चों के साथ झूलों का आनंद उठा रहे बड़े भी

बुंदेली दमोह महोत्सव का मुख्य आकर्षण महोत्सव में आए हुए झूलें रहे जिसमें बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मजे से झूलों का आनंद उठाते नजर आए खास तौर पर महिलाओं ने महोत्सव में आए हुए विभिन्न व्यापारियों से जमकर खरीदारी की। महोत्सव में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मेला घूमने वाले आ रहे हैं जिससे महोत्सव परिसर का वातावरण आनंद में बना हुआ है।

न्यास अध्यक्ष अंबालाल पटेल, सचिव प्रभात सेठ, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, विवेक शेंडेय, महोत्सव प्रभारी सिद्धार्थ मलैया, मोहित संगतानी, सुरक्षा प्रभारी अक्षत गोस्वामी, रवि गोस्वामी, कार्यालय प्रभारी घनश्याम पाठक, अखिलेश हजारी, सुशील सोनी, मंच व्यवस्था संतोष रोहित, नीलेश सिंघई, द्वारा महोत्सव का कुशल संचालन किया जा रहा है। महोत्सव में अपना विशेष सहयोग प्रदान कर रहे संजू यादव, मयंक वाधवा, सौरव रोहित, डीके रोहित, जयपाल राजपूत, बृज सेन, कृष्णा तिवारी, ओमकार चौरसिया, डॉ वैभव कैथवास, मनीष चौरसिया, भरत राय, भरत भट्ट, स्वाति गौर, तपन साहू आदि।

ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment