ज़िले में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला दमोह चौकी फतेहपुर (थाना मगरोन) अंतर्गत 02 वर्ष पूर्व रामकौमार सरकार अजब धाम मंदिर फतेहपुर के महंत से मंदिर निर्माण मे ग्रेनाईट पत्थर देने के नाम पर धोखाधडी करके 330000/-रुपये लेने वाले प्रकरण मे मुल्जिमो को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता प्राप्त की गई है।
दिनाँक 13/08/22 को ग्राम फतेहपुर स्थित रामकौमार सरकार अजब धाम मंदिर के महंत पं. रामअनुग्रह दास द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र दिया था कि जयप्रकाश अग्रवाल, निवासी उदयपुर (राजस्थान) के द्वारा मंदिर मे चल रहे निर्माण कार्य हेतु ग्रेनाइट पत्थर भेजने का सौदा कर 330000/-रुपये नगद ले गया लेकिन उससे ना फ़ोन से संपर्क हो रहा और ना ही उसके द्वारा पत्थर भेजा गया है।
रिपोर्ट पर थाना मगरोन में अपराध क्र. 13/23 धारा 420 आईपीसी पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। अभियान के तहत विवेचना में श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन, श्री संदीप मिश्रा अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक दमोह, श्री रघुकेशरी एसडीओपी पथरिया के मार्गदर्शन, साईबर सेल दमोह एवम विश्वसनीय मुखबिरों की सटीक सूचना की मदद से दिनाँक 22/06/24 को प्रकरण के आरोपी 1. जयदेव प्रसाद पिता केशरीलाल शर्मा (उम्र 74 साल) 2. टिन्कू पिता जयदेव प्रसाद शर्मा उम्र 30 साल दोनो नि.लुहारो का चौक सागौत थाना सागौत जिला कोटा हाल 6-सी 12 महाबीर नगर 3 केशवपुरा थाना महावीर नगर कोटा जिला कोटा राजस्थान को ग्राम धजरई थाना टीकमगढ देहात जिला टीकमगढ से दस्तयाव किया जाकर बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी जयदेव प्रसाद से 165000/- रुपये नगद व टिन्कू शर्मा से 162000/- रुपये कुल 327000/- रुपये जप्त कर करीब दो वर्ष पुराने प्रकरण के आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय हटा मे पेश किया गया।
उपरोक्त प्रकरण के खुलासे में थाना प्रभारी मगरोन के नेतृत्व में बनाई गई टीम का सराहनीय योगदान रहा है।
आरोपीः-
1. जयदेव प्रसाद पिता केशरीलाल शर्मा उम्र 74 साल।
2. टिन्कू पिता जयदेव प्रसाद शर्मा उम्र 30 जप्त मशरुकाः- 327000/-रुपये नगद