ओवरटेक करते समय कार ट्रक से टकराई |

हटा से संवाददाता रोहित पांडे की खास रिपोर्ट

ओवरटेक करते समय कार ट्रक से टकराई

हटा/एक कार जिसका नंबर mp 34 ca 6448 है जो कि अज्ञात बताई जा रही है हटा से दमोह तरफ तेज रफ्तार में जा रही थी कि तभी सामने से जा रहे ट्रक से आगे निकलने के चक्कर में ट्रक टकरा गई गनीमत ये रही कि यह हादसा घनी आबादी वाली जगह पर हुआ जिस वजह ट्रक की भी रफ्तार धीमी थी जिस वजह से केवल कार के राइट साइड तरफ से टूटा फूटा एवं डेंट किसी को कोई छोटे नहीं आई कार में बैठे लोग सभी सुरक्षित सही सलामत थे वरना हो सकता था बड़ा हादसा अक्सर ज्यादा तर मामले ड्राइवर की लापरवाही के चलते ओवरटेक करने से ज्यादा होते है जिसके चलते हो जाते है बड़े बड़े हादसे

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment