दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाग बाबा मंदिर से 1 किलोमीटर आगे रहली मार्ग पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 3-4 बजे के बीच ग्वालियर से छत्तीसगढ़ जा रही कार क्रमांक सीजी 07 बीई 9975 चालक को नींद का झोका आने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तेंदूखेड़ा थाने से पुलिस ने पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया. जिनमें पत्नी की हालत गंभीर होने पर तत्काल ही जबलपुर रेफर कर दिया गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंह पिता रामदुलारी जाता उम्र 35 वर्ष निवासी ग्वालियर, पत्नी और दो बच्चे जिन्हें चोटे आने पर रेफर किया गया है।
संवाददाता सुरेन्द्र विश्वकर्मा