मुक्तिधाम तोड़ने के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन।। बड़ामलहरा- स्थानीय घुवारा रोड पर स्थित वर्षो पुराने मुक्तिधाम को एक व्यवसाई को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुक्तिधाम तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और मुक्तिधाम के पुनः निर्माण कराने की मांग की है।ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार सिंह चौहान के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उल्लेख है कि घुवारा रोड स्थित मुक्तिधाम नगर के वार्ड क्रमांक 14,15,1,2,3,4,5 और 13 के लिए एक मात्र स्थान है जहां अंतिम संस्कार किया जाता है यह स्थान लगभग पचास वर्षों से अधिक समय से अंतिम संस्कार के नियत है बीते कुछ रोज पूर्व नगर परिषद द्वारा रात के अंधेरे में इसे ध्वस्त कर दिया गया जिससे कि नगर के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद द्वारा इसी प्रकार नियमों को ताक पर रखकर बस स्टैंड स्थित कृषि उपज मंडी की दुकानों को तोड़ दिया गया था जिससे लाखों रुपए की हानि कृषि उपज मंडी को हुई थी किन्तु मंडी कर्मचारियों की मिलीभगत होने के कारण किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई वहीं रातों रात मुक्ति धाम तोड़े जाने को ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने जंगलराज का उदाहरण बताया उन्होंने कहा नगर परिषद का यह क़दम न केवल गैर कानूनी है बल्कि मानवता को शर्मशार करने वाला बताया उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अतिशीघ्र इस संबंध में कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। इसी प्रकार समाज सेवी और व्यवसाई जय कुमार सोनी ने बताया कि नगर परिषद से इस निंदनीय कार्य की अपेक्षा नहीं थी इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है तथा नगर के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिलकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग करेगा।
रिपोर्टर बड़ा मलहरा
सच को सच कहने का अदम्य साहस
आशीष सिंह परिहार