*6 माह के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने*
न्यूज
दमोह. 6 माह के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला सामने आया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतक राजू पिता धन सींग आदिवासी निवासी झरौली थाना नोहटा की मौत हो गई है, जिसका शव जिला अस्पताल के शव ग्रह में सुरक्षित रखवा दिया गया है.परिजनों के अनुसार मृत्यु का कारण अज्ञात व गले में चोट के निशान बताए गए हैं.फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है. पटेरा तहसील पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट